होम > प्रजा अधीन > अध्याय 40 – चुनाव / निर्वाचन सुधारों पर `राईट टू रिकाल ग्रुप`/`प्रजा अधीन राजा समूह’ के प्रस्‍ताव

अध्याय 40 – चुनाव / निर्वाचन सुधारों पर `राईट टू रिकाल ग्रुप`/`प्रजा अधीन राजा समूह’ के प्रस्‍ताव

dummy
पी.डी.एफ. डाउनलोड करेंGet a PDF version of this webpageपी.डी.एफ. डाउनलोड करें
 

(40.12) तुरंत / तत्‍काल निर्णायक मतदान या `अधिक पसंद अनुसार मतदान` (आई.आर.वी= इन्स्टैंट रन-ऑफ वोटिंग)

(विस्‍तृत जानकारी के लिए, कृपया विकिपीडिया पर आई. आर. वी.’ देखें)

40.12.1 – परिचय

जिस चुनाव प्रक्रिया का हम प्रयोग करते हैं, वह है – “एक व्‍यक्‍ति, एक वोट, प्रथम आने वाला विजयी” अर्थात एक मतदाता केवल एक ही वोट दे सकता है और सबसे अधिक मत प्राप्‍त करने वाला उम्‍मीदवार जीत जाता है। इस प्रक्रिया में एक कमी है जिसका पता वर्ष 1200 से ही है – मतदाता जिस उम्‍मीदवार को सबसे ज्‍यादा चाहते हैं, उसके पक्ष में वोट नहीं दे पाते हैं। वे लोग परिस्‍थितियों और प्रक्रियाओं द्वारा उस उम्‍मीदवार को वोट देने के लिए विवश/मजबूर होते हैं जो जीतने योग्‍य उम्‍मीदवारों में से सबसे बुरे/गलत उम्‍मीदवार को हरा सके। कहने का अर्थ यह नहीं है कि मतदाता चुनाव न जीतने वालों को छोड़कर चुनाव जीतने वालों को ही प्रमुखता/महत्‍व देते हैं अथवा किसी (मतदाता) को केवल जीतने की क्षमता/समर्थ वाले उम्‍मीदवार ही प्रभावित करते हैं।

इसे मैं एक उदाहरण द्वारा बताता हूँ। मान लीजिए, एक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी चार अन्‍य स्‍वतंत्र उम्‍मीदवारों `क`,`ख`,`ग`,`घ` के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। मान लीजिए, एक नागरिक `क` को चाहता है। लेकिन उसे डर है कि यदि कांग्रेस जीत जाती है तो वह बहुत बुरा करेगी उस क्षेत्र/जगह के लिए। ऐसे मामले में कांग्रेस की हार सुनिश्‍चित करना उसकी पहली प्राथमिकता है। और इसलिए, उसे मजबूर होकर बीजेपी को ही वोट देना पड़ेगा। हालांकि वह समझता है कि श्री `क` बीजेपी के उम्‍मीदवार से बेहतर उम्‍मीदवार है। पर उसके पास कांग्रेस को वोट देने के अलावा ज्‍यादा विकल्‍प नहीं बचता। इस प्रकार हम पाते हैं कि मतदाता जिस उम्‍मीदवार को सबसे ज्‍यादा चाहते हैं, उसे वोट नहीं दे सकते हैं। लेकिन उसे उस उम्मीदवार को वोट देना पड़ता है जो उस जीतने योग्‍य उम्‍मीदवार को हरा सके जिसे वह सबसे ज्‍यादा घृणा/नापसंद करता है, चाहे वह उस उम्‍मीदवार (जिसे उसने वोट दिया है) को नापसंद ही क्‍यों न करता हो।

इस समस्‍या के बारे में पिछले 800 वर्षों से सबको पता है। और इसका समाधान भी 800 साल पुराना है – इस समाधान को तुरंत/तत्‍काल निर्णायक मतदान (इन्स्टैंट रन-ऑफ वोटिंग=आई. आर. वी.) करने के नाम से जाना जाता है।

40.12.2  चुनावी तरीके की अधिक जानकारी

मैं ‘तुरन्त निर्णायक मतदान(आई. आर. वी.)’ के बारे में पूरा विवरण देकर इसे विस्‍तार से बताउंगा :-

1.    मान लीजिए, 8 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनके नाम ‘क`,`ख`,`ग`,`घ`,`च`,`छ`,`ज`,`झ’ हैं।

2.    तब मतदान पत्र का डिजाइन निम्‍नलिखित प्रकार से हो सकता है :-

उम्‍मीदवार की संख्‍या

1

2

3

4

5

6

7

8

दल/पार्टी

कांग्रेस

बीजेपी

सीपीएम

बीएसपी

स्‍वतंत्र

स्‍वतंत्र

स्‍वतंत्र

स्‍वतंत्र

उम्‍मीदवार का नाम

व्‍यक्‍ति क

व्‍यक्‍ति ख

व्‍यक्‍ति ग

व्‍यक्‍ति घ

व्‍यक्‍ति च

व्‍यक्‍ति छ

व्‍यक्‍ति ज

व्‍यक्‍ति झ

चुनाव चिन्‍ह

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

सबसे

ज्‍यादा ईमानदार

सबसे

ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा

सबसे

ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा

सबसे

 ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तुरंत निर्णायक मतदान(इन्स्टैंट रन-ऑफ वोटिंग) यानि `अधिक पसंद/प्राथमिकता अनुसार मतदान` का प्रस्‍तावित मतदान पत्र (पट/ आड़ा डिजाईन)

3.    मतदान पत्र के डिजाइन की अधिक जानकारी इस प्रकार है :-

(क)   इस मतदान पत्र में 8 पंक्‍ति हैं।

(ख)   पहली लाइन/पंक्‍ति में उम्‍मीदवार की संख्‍या, दूसरी में पार्टी का नाम, तीसरी लाइन/पंक्‍ति में उम्‍मीदवार का नाम और चौथी लाइन/पंक्‍ति में चुनाव चिन्‍ह छपा है।

(ग)   पांचवी लाइन/पंक्‍ति उस उम्‍मीदवार के लिए है जिसे मतदाता सबसे ज्‍यादा ईमानदार समझते/मानते हैं।

(घ)   छठी से आठवीं लाइन/पंक्‍ति उन उम्‍मीदवारों के लिए है जिसे मतदाता दूसरा, तीसरा और चौथा सबसे ज्‍यादा/अधिक ईमानदार उम्‍मीदवार समझते हैं।

(च)   (उम्‍मीदवारों की संख्‍या + 2) स्‍तंभ/खम्भे होंगे – पहले और अंतिम स्‍तंभ/खम्भों में लाइन/पंक्‍ति के नाम/शीर्षक हैं और प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के लिए एक स्‍तंभ/खम्भा है।

(छ)   मतदान पत्र की उंचाई 12 इंच होगी – 0.5 इंच का बार्डर सबसे उपर होगा और पहली लाइन/पंक्‍ति उम्‍मीदवार की संख्‍या होगी, दूसरी लाइन/पंक्‍ति 1 इंच की होगी जिसमें पार्टी का नाम लिखा होगा, तीसरी लाइन/पंक्‍ति 2 इंच की होगी जिसमें उम्‍मीदवार का नाम लिखा होगा। 1.5 इंच का स्‍थान चुनाव चिन्‍ह की पंक्‍ति का होगा और प्रत्‍येक पसंद/प्राथमिकता के लिए 1.5 इंच का स्‍थान होगा। सबसे नीचे 0.5 इंच का बार्डर होगा = (0.5 + 0.5 + 1 + 2 + 1.5 + 1.5 × 4 + 0.5) = 12 इंच

(ज)   मतदान पत्र की चौड़ाई होगी – 0.5 इंच दोनों ओर बार्डर के लिए होगा, 2 इंच पहले स्तंभ/खम्भे के लिए होगा और 1.5 इंच प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के लिए होगा । इस प्रकार, यदि कुल 8 उम्‍मीदवार हैं तो मतदान पत्र (0.5 + 2 + 1.5 × 8 + 0.5) = 15 इंच चौड़ा होगा। यदि 5 उम्‍मीदवार हैं तो मतदान पत्र (0.5 + 2 + 1.5 × 5 + 0.5) = 10.5 इंच चौड़ा होगा।

(झ)   बार्डर/किनारा 0.2 इंच मोटा होगा ताकि मुहर दो खानों पर न चला जाए |

खड़ा / लम्बरूप / वर्टीकल डिजाईन इस प्रकार का होगा :-

#

दल/पार्टी

नाम

चुनाव चिन्‍ह

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

1

कांग्रेस

व्‍यक्‍ति क

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

2

बीजेए

व्‍यक्‍ति ख

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

3

सीपीएक्‍स

व्‍यक्‍ति ग

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

4

स्‍वतंत्र

व्‍यक्‍ति घ

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

5

स्‍वतंत्र

व्‍यक्‍ति च

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

6

स्‍वतंत्र

व्‍यक्‍ति छ

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

7

स्‍वतंत्र

व्‍यक्‍ति ज

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

8

स्‍वतंत्र

व्‍यक्‍ति झ

सबसे ज्‍यादा ईमानदार

दूसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

तीसरा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

चौथा सबसे ज्‍यादा ईमानदार

4.    मेरे द्वारा प्रस्‍तावित `तुरंत निर्णायक मतदान(आई. आर. वी.)’ में, यदि आठ से अधिक/ज्‍यादा उम्‍मीदवार होंगे तो पूर्व-चुनाव कराया जाएगा। मुख्‍य चुनाव से 30 दिन पहले जिन 4 पार्टियों/दलों (अथवा उम्‍मीदवार, यदि वह स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार है) जिन्‍हें इसके पूर्व के चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोट मिले थे, उन्‍हें पूर्व-चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं होगी और केवल शेष/बाकी उम्‍मीदवार ही पूर्व-चुनाव मतदान पत्र पर होंगे। इस पूर्व-चुनाव मतदान पत्र में केवल उम्मीदवार को ही वोट दिया जा सकेगा। जिन चार उम्‍मीदवारों को पूर्व-चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोट मिलेंगे, वे ही मुख्‍य चुनाव के लिए सफल माने जाएंगे।

श्रेणी: प्रजा अधीन