(29.9) हम आम लोगों को हथियारबन्द / ` हथियार के रखने ` के संबंध में मेरे प्रस्ताव |
कांग्रेस और इसके नेता श्री वल्लभभाई पटेल, श्री जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने वर्ष 1931 में भारतीय नागरिकों से एक वायदा किया था कि कांग्रेस हथियार रखने के अधिकार को मौलिक ( जरूरी ) अधिकार बना देगी। और मैं इस वायदे को पूरा करने के लिए कानून लागू करने का प्रस्ताव करता हूँ।