3. कृपया प्रशासन में भ्रष्टाचार कम करने के लिए विधानसभा और संसद में कांग्रेसी सांसदों द्वारा प्रस्तावित कानूनों के क़ानून-ड्राफ्ट /प्रारूप दें ।
4. साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद कम करने के लिए कानून का क़ानून-ड्राफ्ट बनाएं/दें।
5. वर्ष 2003 में बुद्धिजीवियों ने मांग की थी कि चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों को सम्पत्ति का खुलासा करना पड़ेगा। तब फिर ये बुद्धिजीवी इस मांग का विरोध क्यों करते हैं कि जजों को भी अपनी सम्पत्ति का पूरा खुलासा(28.5 में दी गयी प्रक्रिया अनुसार) करना पड़ेगा?
6. अनेक नेताओं के उनके अपने ट्रस्टों/न्यासों में छिपी हुई संपत्ति होती है। तब भी, बुद्धिजीवीगण उनके ट्रस्टों का संपत्ति रिटर्न/विवरण भरवाकर लेने पर जोर नहीं देते। क्यों?