B. इस साईट को, सांसद के लिए एस.एम.एस-आदेश कोड भेजने की प्रक्रिया (साईट पर रजिस्टर होने के बाद)
इस साईट को, सांसद के लिए एस.एम.एस-आदेश कोड भेजने के लिए 4 स्टेप (कदम) -
-
मोबाइल के एक्टिवेशन के लिए (चालू करने के लिए) सही फोर्मेट में एस.एम.एस. भेजना
-
मतदाता अपने एक्टिवेट मोबाइल फोन से पंजीकृत एस.एम.एस. कोड भेज सकते हैं
- ई-मेल, वाट्स-अप, डाक-पत्र या अपने भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा इस साईट पर वोटर नंबर / मोबाइल पंजीकरण के लिए विनती भेजना
- स्वयंसेवक (वालंटियर) द्वारा भेजे गए दस्तावेजों की जाँच और मोबाइल और वोटर आई.डी का पंजीकरण (रजिस्ट्री)
-
मोबाइल के एक्टिवेशन के लिए (चालू करने के लिए) सही फोर्मेट में एस.एम.एस. भेजना -
-
मतदाता अपने एक्टिवेट मोबाइल फोन से पंजीकृत एस.एम.एस. कोड भेज सकते हैं -
-
ई-मेल, वाट्स-अप, डाक-पत्र या अपने भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा इस साईट पर वोटर नंबर / मोबाइल पंजीकरण के लिए विनती भेजना -
-
विडियो द्वारा पंजीकरण विनती -
support@smstoneta.com को ई-मेल या 8141277555 को वाट्स-अप करें जिसमें आपका विधानसभा, मोबाइल नंबर, वोटर नंबर लिखा हो जिसको आप इस साईट पर पंजीकृत करवाना चाहते हैं और पंजीकरण के लिए आपके वीडियो विनती भी हो |
(वीडियो में आपका नाम, मोबाइल नंबर, विधानसभा और पता, जो आपके वैध वोटर आई.डी. में लिखा हुआ हो, इनको बताएं और ये भी बोलें कि आप इस वेबसाईट smstoneta.com पर पंजीकृत होना चाहते हैं | और वीडियो में अपना वोटर आई.डी. इस प्रकार दिखाएँ ताकि उसपर लिखावट स्पष्ट रूप से पढ़ी जा सके | ये भी वीडियो में बोलें कि अपने पंजीकृत मोबाइल द्वारा भेजे गए किसी पंजीकृत विषय के लिए भेजे गए कोड-एस.एम.एस राय वेबसाईट smstoneta.com को सार्वजानिक आपके वोटर नंबर के साथ दिखाने में आपको किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है |)
या
- एफिडेविट (स्टैम्प-पेपर) द्वारा पंजीकरण विनती -
अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा हमें 10 या 20 रुपये की मूल प्रति भेजें (जो नोटरी द्वारा एटेस्ट (प्रमाणित) की हुई हो) जिसमें लिखा हो - "मेरा नाम.........पुत्र श्री.........है, मेरा निवास .................. है | मैं अपना वोटर आई.डी. नंबर और मोबाइल smstoneta.com पर पंजीकृत करवाना चाहूँगा / चाहूंगी | मुझे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होगी यदि इस साईट के सर्वर को मेरे द्वारा भेजे गए किसी पंजीकृत विषय के लिए कोड-एस.एम.एस साईट मेरे वोटर नंबर के साथ सार्वजनिक smstoneta.com साईट पर दिखाए जायें |" -
स्वयंसेवक (वालंटियर) द्वारा भेजे गए दस्तावेजों की जाँच और मोबाइल और वोटर आई.डी का पंजीकरण (रजिस्ट्री) -
इस साईट को कोई पंजीकृत एस.एम.एस. भेजने के लिए, जो हमारे लिंक पर आएगी - http://smstoneta.com/hindi/showcodes.php (टाईनी यू.आर.एल = tinyurl.com/NagrikPramanik), किसी मतदाता को पहले हमारे साथ अपना पहचान पत्र और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, अपने मोबाइल से 08141277555 पर वोटर आई.डी. (पहचान पत्र संख्या) वाला एक्टिवेशन-एस.एम.एस भेज कर |
कृपया +918141277555 पर इस फोर्मैट में एक्टिवेशन-एस.एम.एस. भेजें - *आपका-वोटर-आई.डी.-नंबर*
(यदि इसे शब्दों में कहा जाये, तो एक्टिवेशन-एस.एम.एस. का फोर्मैट होना चाहिए कि पहले आप * टाइप
करें और उसके तुरंत बाद आप अपना वोटर आई.डी. नंबर डालें और उसके तुरंत बाद * टाइप करें |
और 08141277555 को इस फॉर्मेट में एस.एम.एस. भेज दें |
नोट- * का मतलब विशेष चिन्ह `स्टार` या `तारा` है )
नोट - आपका वोटर आई.डी वोटर सूची में होना चाहिए |
ये जानने के लिए कि आपका वोटर आई.डी वोटर सूची में है कि नहीं, आप
www.electoralsearch.in
में देख सकते हैं या राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेश अनुसार लिंक की एक सूची देख सकते हैं -
www.smstoneta.com/hindi/find-assembly-name.php
उदाहरण -
*arp1234567*
जहाँ arp1234567 एक सैम्पल वोटर आई.डी. संख्या है (असली नहीं है - केवल एक उदहारण है )|
पिछले स्टेप में बताये गए फोर्मैट में जिस मोबाइल से मतदाता ने एस.एम.एस भेजा था, उस मोबाइल से मतदाता साईट पर किसी पंजिकित मुद्दे को समर्थन या विरोध करने के लिए भी +918141277555 को कोड-एस.एम.एस भेज सकते हैं | एक एस.एम.एस में केवल एक पंजीकृत कोड होगा |
मतदाता अपने भेजे हुए रजिस्टर एस.एम.एस. की स्थिति, अपना मोबाइल नंबर डाल कर, इस लिंक से पता लगा सकता है - www.smstoneta.com/hindi/checkdetails.php
मतदाता अपने सांसद को भी एक दो लाइन का एस.एम.एस. भेज सकता है जिसमें मतदाता अपना नाम, पहचान पत्र संख्या या लोकसभा चुनाव क्षेत्र बताएगा और सांसद से मांग करेगा कि सांसद अपनी वेबसाइट को अपने पब्लिक मोबाइल के साथ जोड़े ताकि सांसद के पब्लिक मोबाइल पर जनता के आना वाले मेसेज अपने आप वेबसाइट पर नागरिक के वोटर आई.डी. नंबर के साथ प्रकाशित हो जायें और सभी नागरिक जनता की राय को पारदर्शी और प्रामाणिक रूप से देख सकें
नागरिक दूसरे नागरिकों और अपने प्रिय नेताओं को भी अपने सांसद को भेजे गए एस.एम.एस-आदेश की सूचना दे सकते हैं अपने फेसबुक वाल नोट, इंटनेट, पर्चों, मीटिंग द्वारा ताकि दूसरे नागरिक/उनके प्रिय नेता भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हों |
मोबाइल-एक्टिवेशन एस.एम.एस भेजने के बाद, नागरिकों को इस साईट smstoneta.com पर उनके वोटर नंबर और मोबाइल के पंजीकरण के लिए विनती भेजनी चाहिए नीचे बताये गए तरीकों में से एक द्वारा
हमारे स्वयंसेवक मतदाता की जानकारी जांच कर मतदाता के पहचान पत्र और मोबाइल को रजिस्टर करेंगे | मतदाता अपने भेजे हुए रजिस्टर एस.एम.एस. की स्थिति, अपना मोबाइल नंबर डाल कर, इस लिंक से पता लगा सकता है - http://smstoneta.com/hindi/checkdetails.php
एक बार मोबाइल और वोटर आई.डी. का पंजीकरण हो जाता है, तो भेजे गए कोड एस.एम.एस.-राय पंजीकृत पेज पर आ जायेंगे - http://smstoneta.com/hindi/showcodes.php